'धड़कन' और 'बाजीगर' जैसी सदाबहार बॉलीवुड फिल्मों के लिए मशहूर, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल की शूटिंग कर रही हैं। यह एक्ट्रेस हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म के ट्रेलर को प्रमोट करने पहुंचीं। इस अवसर पर उनके साथ फिल्म के पूरे कलाकार मौजूद थे, जिनमें परेश रावल, प्रणिता सुभाष, मीजान जाफरी, राजपाल यादव और अन्य कलाकार शामिल हैं।
इस दौरान मस्ती, मनोरंजन और ड्रामा का सिलसिला चल पड़ा, जहां इन कलाकारों ने एक दूसरे के बारे में दिलचस्प किस्से सुनाए। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी अपना सदाबहार गीत 'चुराके दिल मेरा' रीक्रिएट करती नजर आएंगी, जो मूलतः शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के बीच फिल्माया गया था। अब उन्होंने मीजान जाफरी के साथ एक बार फिर इस गाने को जबर्दस्त तरीके से परफॉर्म किया। कपिल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो इस गाने में उतनी ही खूबसूरत लगीं जितनी कि वो 25 साल पहले नजर आई थीं।
शिल्पा ने बताया कि जब 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' रिलीज हुई थी, तब उनके को-स्टार मीजान पैदा भी नहीं हुए थे। शिल्पा बताती हैं, "जब मुझे पता चला कि मुझे उनके साथ परफॉर्म करना है, तो मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था, उनके लेवल की एनर्जी को मैच करना। हालांकि मुझे मीजान और परेश रावल जी के साथ इस गाने की शूटिंग करते हुए बहुत मजा आया।"