शशि कपूर अपने जमाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे। अपनी अदाकारी से वह फिल्मों में जान डाल देते थे। उन्होंने देश-विदेश में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। जब शशि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तब हिंदी सिनेमा को बहुत बड़ा झटका लगा था। आज भी उनकी फिल्में और डायलॉग्स लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आज अभिनेता का जन्म दिवस है, चलिए इस मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक खास किस्सा...
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 के दिन कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था। अभिनेता का असली नाम बलबीर राज पृथ्वीराज कपूर था। शशि ने बाल कलाकार के रूप में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म 'आग' और 'आवारा' में राज कपूर के बचपन की भूमिका निभाई थी। वह अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थिएटर करने लगे और उनका पूरा रुझान अभिनय की तरफ हो गया। बचपन से ही वह मंजे हुए कलाकार बन चुके थे। फिल्मों में उन्हें जिस तरह की भूमिका निभानी होती थी, वह खुद को उस किरदार में आसानी से ढाल लेते थे। हालांकि, एक बार उनकी फिल्म पर काफी विवाद हुआ।
Kapil Sharma: 14 साल की उम्र में ही काम पर लग गए थे कपिल शर्मा, पहली सैलरी के रूप में मिले थे महज इतने रुपये