बॉलीवुड के किंग खान ने इंडस्ट्री में एंट्री लेते वक्त एक्शन हीरो बनने का सपना देखा था, लेकिन इस मामले में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फिल्म में आने के बाद वह दर्शकों के बीच रोमांटिक हीरो के रूप में लोकप्रिय हो गए। शाहरुख ने जब पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा, तब से लेकर अपनी हालिया फिल्म 'पठान' तक, उन्होंने अपनी फिल्मों के कुछ सीन ट्रेन में शूट किए। आइए एक नजर डालते हैं शाहरुख की उन फिल्मों पर, जिनके ट्रेन के सीन काफी हिट हुए।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख ने राज का किरदार निभाया था, जिसे सिमरन से प्यार हो जाता है। फिल्म में ट्रेन ने दोनों को अपने प्यार को पाने में मदद की थी। फिल्म में बाऊजी का सीन काफी लोकप्रिय हुआ था, जिन्हें आखिरकार राज और सिमरन के प्यार का एहसास होता है। इस फिल्म में शाहरुख के ट्रेन का सीन काफी लोकप्रिय हुआ था, जिसमें सिमरन ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ती है और राज सिमरन की तरफ अपना हाथ बढ़ाता है। इसके बाद दोनों ट्रेन से अपनी मंजिल की ओर चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Virat-Anushka: एक हफ्ते से उत्तराखंड में हैं विरुष्का, इनके कहने पर पहुंचे दयानंद आश्रम, सैर पर निकले तो...
'दिल से'
फिल्म 'दिल से' में शाहरुख का पॉपुलर गाना 'छैय्या छैय्या' काफी लोकप्रिय हुआ था,। यह गाना शाहरुख और मलाइका ने ट्रेन के ऊपर फिल्माया था। इस गाने को सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी थी। आज भी यह गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस गाने में मलाइका ने अपने लुभावने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया था। यह गाना चलती ट्रेन पर शूट किया गया था, जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था।
यह भी पढ़ें: 'बायकॉट ट्रेंड' पर तंज कसते नजर आए वरुण धवन, बोले- हम इसे महत्व क्यों दें?
'कुछ कुछ होता है'
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में ट्रेन का एक सीन है, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। यहां राहुल उर्फ शाहरुख अंजलि से कॉलेज और उन्हें न छोड़ने की रिक्वेस्ट करते हैं। अंजलि की ट्रेन चलने लगती है और उनका लाल दुपट्टा राहुल के हाथों पर उड़कर आ जाता है।
यह भी पढ़ें: Gumraah: मृणाल-आदित्य की ‘गुमराह’ की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
'रा-वन'
शाहरुख की फिल्म 'रा-वन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन दर्शकों के बीच शाहरुख का क्रेज बरकरार था। शाहरुख की फिल्मों में सीक्वेंस शूट करने के लिए असली ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है। इस फिल्म में शाहरुख ने ट्रेन के ऊपर स्पाइडर-मैन जैसे स्टंट किया था, जिसे देखकर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी। शाहरुख की फिल्म में ट्रेन का यह सीन काफी लोकप्रिय हुआ था।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ आनंद ने की शाहरुख की दिल खोलकर तारीफ, बोले- एक जिम्मेदारी है उन्हें डायरेक्ट करना