2016 में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर बनी फिल्म 'एम एस 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में धोनी की जिंदगी और उनके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने तक के सफर को दिखाया गया था। इस फिल्म की सफलता के बाद बीते साल पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की बायोपिक को भी पर्दे पर लाने का ऐलान हुआ।
कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म '83' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कपिल देव का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म '83' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म साल 2020 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
देखें वीडियो...
साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुई भारत की शानदार जीत की कहानी पर बन रही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। '83' के जरिए पहली बार निर्देशक कबीर खान और रणवीर सिंह एक साथ काम करने वाले हैं। कबीर खान इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' जैसी बेहतरीन फिल्म दर्शकों को दे चुके हैं।
इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह खास तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बीते दिनों रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो हाथ में बैट पकड़कर ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरें ये भी हैं कि कपिल देव भी रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए एक खास तरह की ट्रेनिंग देंगे।
देखें फोटो...
तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म में पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क (Ammy Virk) क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के लिए दक्षिण भारतीय स्टार्स को भी लेने की चर्चा जारी है। इस लिस्ट में अब तक विजय देवरकोंडा और अल्लू अर्जुन जैसे बड़े स्टार्स का नाम सामने आ चुका है।
देखें ट्वीट...