रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला रानू मंडल का वीडियो सामने आते ही वो 'इंटरनेट स्टार' बन गईं। रानू को कई शोज के ऑफर मिले। इस बीच संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उनको अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। रानू ने तेरी मेरी कहानी नाम से एक गाना रिकॉर्ड किया। स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते हुए हिमेश ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे उनके फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। फैंस रानू के साथ ही हिमेश रेशमिया की तारीफें कर रहे हैं।

एक यूजर ने कहा कि 'सच में हीरो हो रानू दी, आप तो सुपर हो।' एक अन्य ने लिखा- 'शुक्रिया हिमेश सर, आप ने किसी गरीब को आगे बढ़ने का मौका दिया।'


एक यूजर ने लिखा- 'बहुत बढ़िया रानू जी सलाम आपको मेरा।'



एक यूजर ने लिखा कि 'दूसरी लता मंगेशकर, मीठी आवाज है।'
पढ़े: रानू मंडल समेत ये 7 चेहरे एक वीडियो से बने 'इंटरनेट स्टार', एक तो बेचती थी सब्जी

पढ़े: रानू मंडल समेत ये 7 चेहरे एक वीडियो से बने 'इंटरनेट स्टार', एक तो बेचती थी सब्जी

एक ने लिखा- 'आपकी आवाज बहुत प्यारी है। रानू जी का सपोर्ट करने के लिए हिमेश रेशमिया का शुक्रिया।'

