पारा बढ़ने से पहले ही दिल्ली में अपनी फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी करके दीपिका पादुकोण ने भले खुद को उत्तर भारत के तपते सूरज से बचा लिया हो, लेकिन रानी मुखर्जी तो आखिर मर्दानी ही हैं। 40 डिग्री से ऊपर जा चुके तापमान के बीच रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रही हैं और वह भी राजस्थान में।
कुछ दिन पहले हमने आपको रानी मुखर्जी की अगली फिल्म मर्दानी 2 के सेट्स से कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखाई थीं। ये शूटिंग मुंबई में चल रही थी। मुंबई का शेड्यूल पूरा होने के बाद फिल्म मर्दानी की आगे की शूटिंग राजस्थान में होने जा रही है। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद जब रानी मुखर्जी को फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल बताया गया तो उन्होंने कोई शिकायत तक नहीं की।
फिल्म मर्दानी 2 की शूटिंग में शामिल सूत्र बताते हैं कि राजस्थान में मर्दानी 2 की शूटिंग कोटा और जयपुर में होने जा रही है। फिल्म में पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय बनी रानी मुखर्जी इन शहरों में फिल्म में लॉन्च होने जा रहे एक 21 साल के नए विलेन की तलाश करती दिखेंगी।
इस बारे में फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरन कहते हैं, ‘हां, ये सही है कि मर्दानी 2 की आगे की शूटिंग हम राजस्थान में करने जा रहे हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि राजस्थान की ही है और हमारी तैयारी अगले एक महीने वहां शूटिंग करने की है। मैं मानता हूं कि रानी मुखर्जी के लिए इतनी भीषण गर्मी में काम करना आसान नहीं होगा और इस दौरान चूंकि रानी को तमाम एक्शन सीक्वेंस भी शूट करने हैं तो चुनौती वाकई कठिन रहेगी।’
बच्चों की तस्करी पर बनी पहली फिल्म मर्दानी को दर्शकों से मिली तारीफ के चलते रानी मुखर्जी इसकी सीक्वेल को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म की सीक्वेल का अरसे से इंतजार रहा है। रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसने भारत के अलावा चीन में भी जबरदस्त कामयाबी पाई।