आज रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका का ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं। अलका ने इस वीडियो में बताया, 'अक्षय की वजह से मैं लेट नाइट पार्टी में नहीं जा पाती थी। मेरे पैरेंट्स मुझे तभी बाहर जाने देते थे जब अक्की मेरे साथ होता था। आज जब उनकी बेटी सिमर बड़ी हो गई है तो वो अक्षय की समझाई हुई बात उससे कहती है।'