भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही कई वर्षों से सीमा विवाद रहा हो, लेकिन कलाकारों के लिए ये सरहदें हमेशा अदनी ही साबित हुई हैं। विभाजन के पहले से ही फिल्मी सितारे, गायक और अन्य कलाकार यहां अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरते रहे हैं और प्रशंसकों से खूब सराहना बटोरी है। फिर चाहे वो अभिनेत्री-गायिका नूरजहां हों या माहिरा खान। एक लंबे समय से दोनों देशों के आर्टिस्ट एक-दूसरे के यहां अपनी हाजिरी दर्ज करवाते रहे हैं। उसी तरह पाकिस्तान में भी दीपिका पादुकोण व बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों को खूब पसंद किया जाता है। पाकिस्तानी दर्शक इनकी फिल्में बड़े शौक से देखते हैं। लेकिन आज हम उन अभिनेत्रियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपना करियर बनाने के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं, जिनकी फिल्में हिट भी हुईं। लेकिन उसके बाद इन अभिनेत्रियों का करियर फुस्स हो गया।
सलमा आगा
जब भी हम पाकिस्तानी अदाकाराओं की बात करते हैं तो सलमा आगा का जिक्र जरूर आता है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा भी पाकिस्तानी अदाकारा थीं। उन्होंने अभिनय की दुनिया में बड़ा कदम बॉलीवुड की फिल्म ‘निकाह’ से रखा था। इस फिल्म में सलमा के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन धीरे-धीरे वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। सलमा ने ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘सलमा’, ‘ऊंचे लोग’, ‘जंगल की बेटी’, ‘पांच फौलादी’, ‘महावीरा’, ‘कंवरलाल’, ‘पति पत्नी और तवायफ’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
वीना मलिक
वीना मलिक का असली नाम जाहिदा मलिक है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस के रास्ते बॉलीवुड में कदम रखा था। बिग बॉस सीजन 4 में वीना मलिक ने अस्मित पटेल के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। अपनी हरकतों की वजह से वह हमेशा विवादों में भी छाई रहीं। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'दाल में कुछ काला है' थी। अभिनेत्री ने सुर्खियां तो खूब बटोरीं, लेकिन खुद सफल नहीं हो पाईं।
मावरा हॉकेन
मावरा हॉकेन एक पाकिस्तानी मॉडल थीं, जिन्होंने 2016 में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से हर्षवर्धन राणे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री तो लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी दोबारा बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखा गया।
जेबा बख्तियार
1991 में आई फिल्म ‘हिना’ से जेबा बख्तियार ने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने जेबा को काफी पहचान दिलाई थी। ‘हिना’ के बाद उनकी कुछ और फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ‘मोहब्बत की आरजू’, ‘स्टंटमैन’, ‘जय विक्रांत’, ‘मुकदमा’ और ‘चीफ साहिब’ थी। लेकिन ये सभी फ्लॉप हो गईं। इसी के साथ ही उनका भारतीय फिल्म जगत में करियर भी फ्लॉप हो गया और वो पाकिस्तान लौट गईं।