70 के दशक की चुलबुली एक्ट्रेस नीतू सिंह अपने समय की बेहतरीन अदाकारा है। नीतू सिंह ने सिनेमाजगत में ऐसे किरदार निभाए हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। फिर चाहे 'यादों की बारात' हो या अमिताभ बच्चन के साथ 'दीवार' फिल्म में निभाया गया किरदार। नीतू सिंह 8 जुलाई को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं तो चलिए आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से बताते हैं।
नीतू सिंह का असली नाम हरनीत कौर सिंह है जिन्हें लोग आज नीतू कपूर के नाम से जानते हैं।
नीतू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र से की थी। इन फिल्मों के नाम सूरज, दस लाख, वारिस, पवित्र पापी और घर घर की कहानी हैं।
15 साल की उम्र में नीतू सिंह ने 'रिक्शावाला' फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म में नीतू के अपोजिट रणधीर कपूर थे।
लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद नीतू सिंह ने 'यादों की बारात' फिल्म में डांसर का किरदार निभाने का फैसला किया। इस फिल्म का 'लेकर हम दीवाना दिल' गाना सुपरडुपर हिट हुआ और नीतू के लिए लीड किरदारों के लिए लाइन लग गई।