बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं साथ ही वह अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। नीना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। जिनमें खासतौर पर शादी, करियर, बच्चों और महिलाओं के अधिकारों जैसे कई मुद्दे शामिल होते हैं। आज के समय में कुछ बातें जो अब भी समाज के लिए काफी आधुनिक मानी जाती हैं वो नीना के लिए आम बात हैं। अपने जीवन में नीना वही करना पसंद करती हैं जो उन्हें सही लगता है। इसके अलावा नीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। नीना अक्सर अपने जीवन से जुड़े अहम खुलासे करती रहती हैं। हाल ही में नीना फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आई हैं जिसमें उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इसके बाद तो नीना एक के बाद एक इंटरव्यू दे रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अकेलेपन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
नीना गुप्ता ने आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने अकेलेपन के संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन में अक्सर अकेलापन महसूस किया है। उनका कोई प्रेमी या पति ना होने की वजह से कई सालों तक इस चीज का सामना करना पड़ा है। साथ ही नीना ने बताया कि वो उस अकेलेपन को दूर करने में सक्षम थी क्योंकि वह अतीत पर ध्यान नहीं देतीं।
इस इंटरव्यू में नीना ने अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। नीना ने अपने जीवन में अकेलेपन पर बात करते हुए कहा, 'यह मेरी पूरी जिंदगी में बहुत बार हुआ। क्योंकि कई सालों तक ना मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड और ना ही पति था। सच कहूं तो मेरे पिता ही मेरे ब्वॉयफ्रेंड थे। यह तब हुआ है जब काम पर मेरा अपमान किया जाता था। मैंने अक्सर अकेलापन महसूस किया है, लेकिन भगवान ने मुझे वह शक्ति दी है जो मैं हमेशा आगे बढ़ने में सक्षम हूं। मैं अतीत पर ध्यान नहीं देती हूं।'
बता दें कि नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशन में थीं, जिनसे उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं। हालांकि विवियन और नीना का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया था। उसके बाद नीना ने विवेक मेहरा से शादी की है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि वो पिछले साल हुए लॉकडाउन में अपने पति विवेक के साथ छह महीने के लिए मुक्तेश्वर में रहीं थीं। नीना ने कहा, 'मेरे पति दिल्ली में रहते हैं और मै मुंबई में, हमेशा से हमारे साथ ऐसा ही रहा है। तो ऐसा पहली बार हुआ जब लॉकडाउन में हम इतने दिनों एक साथ रहे। पहली बार उन्होंने मुझे जाना और मैंने उन्हें'।