{"_id":"64186de999cdfd4e1a0cb7c2","slug":"mrs-chatterjee-vs-norway-rani-mukherjee-reacts-on-success-of-her-film-and-said-people-love-to-watch-good-movie-2023-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mrs Chatterjee Vs Norway: ‘मिसेज चटर्जी’ को मिले प्यार से रानी अभिभूत, बोलीं, लोग इसलिए सिनेमाघर आते हैं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mrs Chatterjee Vs Norway: ‘मिसेज चटर्जी’ को मिले प्यार से रानी अभिभूत, बोलीं, लोग इसलिए सिनेमाघर आते हैं
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 20 Mar 2023 08:16 PM IST
बहुत ही मामूली बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ ने पहले सप्ताहांत में ही करीब साढ़े छह करोड़ रुपये कमाकर अच्छी कहानियों वाला सिनेमा बनाने वाले फिल्मकारों की बांछें खिला दी हैं। शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये की संतोषजनक शुरुआत के साथ रिलीज हुई फिल्म ने शनिवार को 2.26 करोड़ का उछाल देखा और रविवार को इसकी कमाई फिल्म के अच्छे रिव्यूज के चलते 2.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
फिल्म में अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से भिड़ जाने वाली मिसेज चटर्जी का किरदार निभा रही रानी मुखर्जी कहती हैं, “मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर सच में बहुत खुश हूं क्योंकि वो फिल्म को भारी मात्रा में प्यार दे रहे हैं और मैं उन्हें इसके लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि एक अच्छी फिल्म हमेशा लोगों के साथ जुड़ी रहती है और वे एक उत्साहित करने वाले अनुभव को प्राप्त करने के लिए सिनेमाघरों में आएंगे।”
वह आगे कहती हैं, “मुझे खुशी है कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ हमें दिखा रही है कि महामारी के बाद की दुनिया में एक कंटेंट फिल्म एक नाटकीय फिल्म हो सकती है। मुझे लगता है कि एक इंडस्ट्री के रूप में हमें बस ऐसी फिल्में बनाने की जरूरत है जो लोगों के दिलों को छू जाए और इस बात पर ध्यान न दें कि कौन सी शैली बड़े पर्दे पर काम करेगी और कौन सी नहीं। अगर हम एक अच्छी फिल्म बनाते हैं, तो हमेशा ऐसे दर्शक होंगे जो एक अनोखे समुदाय को देखने का अनुभव लेने के लिए बड़े पर्दे पर आएंगे।”
Hera Pheri 4 : कानूनी पचड़े में फंसी 'हेरा फेरी 4', टी-सीरीज ने फिल्म के मेकर्स को भेजा नोटिस
4 of 5
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
रानी मुखर्जी को लगता है कि लोग अब केवल तभी बाहर जाना चाहते हैं जब उनसे वादा किया जाता है कि फिल्म उन्हें एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी। वह कहती हैं, “एक समाज के रूप में, हम चीजों को एक साथ मनाना और अनुभव करना चाहते हैं। इसलिए, मुझे कभी भी यह विश्वास नहीं हुआ कि लोग महामारी के बाद सिनेमाघरों से मुंह मोड़ रहे हैं। लोग केवल नया, फ्रेश और मन को झकझोर देने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं जो उनके लिए बाहर निकलने और अपना समय और पैसा लगाने के लिए यथेष्ट रूप से आकर्षक हो।”
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
रानी मुखर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
रानी मुखर्जी कहती हैं, “ऐसा होना बहुत अच्छी बात है क्योंकि हमें वैसे भी हमेशा अपने दर्शकों के लिए सबसे अच्छा कंटेंट बनाने पर ध्यान देना चाहिए। एक अच्छी फिल्म को हमेशा इसके दर्शक मिलते हैं! भगवान की कृपा से ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ को दर्शक मिल गए हैं! लोग फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं और इसके लिए उनकी प्रतिक्रिया लाजवाब है।’
Filmy Wrap: कंगना का ऋतिक पर निशाना और मलाइका के पक्ष में आए अरबाज, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।