टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में इन दिनों तेजस्वी प्रकाश ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वो टास्क में दूसरे कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस वजह से रोहित शेट्टी भी तेजस्वी की अक्सर तारीफ करते हुए नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि रोहित, तेजस्वी पर बुरी तरह भड़क और उन्हें अपनी हद में रहने की सलाह दे दी।