फिल्मी सितारों को कम ही वक्त मिलता है जब वो घर में ज्यादा समय बिता पाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर समय ये लोग फिल्म की शूटिंग की वजह से बाहर ही रहते हैं। आजकल कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग कैंसिल हो गई है जिसकी वजह से सभी सितारे इस वक्त घर में अपने आपको बिजी करने के लिए कुछ न कुछ वीडियो साझा कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो में कटरीना बर्तन धोती नजर आईं। कटरीना का ये वीडियो चर्चा में है जिस पर अर्जुन कपूर ने ऐसा कमेंट कर दिया जिसे पढ़कर आप की भी हंसी छूट जाएगी।