बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'जोरम' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'जोरम' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले फिल्म का 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम (आईएफएफआर) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित 'जोरम' को वर्ल्ड प्रीमियर में शानदार रिस्पांस मिला है, जिसके बाद से फिल्म से जुड़े सितारे खुश हैं।
जी स्टूडियोज की 'जोरम' एक सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और मेघा माथुर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी कैमियो करती नजर आएंगी। 'जोरम' के लिए मनोज और निर्देशक देवाशीष तीसरी बार साथ आए हैं। वहीं, इससे पहले भी देवाशीष की फिल्म अजजी और भोंसले पहले आईएफएफआर में दिखाई जा चुकी हैं। यह फिल्म एनएफडीसी के फिल्म बाजार, 2022 में व्यूइंग रूम के एफबीआर सेक्शन का भी हिस्सा थी।
Chitrashi Rawat Wedding: शादी करने जा रहीं 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला, जानें कब और किसके साथ लेंगी सात फेरे
इस मौके पर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में जोरम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं। मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि जोरम की कहानी और इसके किरदारों ने इसे देखने वालों को प्रभावित किया। रॉटरडैम में भव्य आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी।निर्देशक देवाशीष मखीजा, जी स्टूडियोज और जोरम बनाने में शामिल सभी लोगों की ओर से मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी फिल्म का समर्थन किया और उसे शॉर्टलिस्ट किया।'
Sanjay Dutt: पठान की बंपर सफलता पर गदगद हुए संजू बाबा, ट्वीट कर दी शाहरुख खान को बधाई