Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Chitrashi Rawat: Chak De India actress to marry longtime boyfriend Dhruvaditya Bhagwanani in Bilaspur on Feb 4
{"_id":"63dc73309c3d3969b822307f","slug":"chitrashi-rawat-chak-de-india-actress-to-marry-longtime-boyfriend-dhruvaditya-bhagwanani-in-bilaspur-on-feb-4-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chitrashi Rawat Wedding: शादी करने जा रहीं 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला, जानें कब और किसके साथ लेंगी सात फेरे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Chitrashi Rawat Wedding: शादी करने जा रहीं 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला, जानें कब और किसके साथ लेंगी सात फेरे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 03 Feb 2023 08:35 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी के बाद जहां सबकी निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर टिकी है, वहीं बॉलीवुड की एक और हसीना के जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबरें आ रही हैं।
शादीयों का सीजन है.....हम सभी के घरों में किसी न किसी की शादी हो ही रही है। ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। सिनेमा जगत से भी आए दिन किसी न किसी अभिनेता और अभिनेत्री की शादी की खबरें आ रही हैं। कोई अपने नए सफर की शुरुआत कर चुका है, तो कोई जल्द ही यह जन्म-जन्म का रिश्ता जोड़ने जा रहा है। अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी के बाद जहां सबकी निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर टिकी है, वहीं बॉलीवुड की एक और हसीना के जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबरें आ रही हैं। हम बात करे रहे हैं, 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला यानी चित्राशी रावत की।
चित्राशी रावत, ध्रुवादित्य
- फोटो : social media
कब और कहां होगी शादी
'चक दे इंडिया' फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत के घर शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। अभिनेत्री 4 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवआदित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कपल अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपके बता दे, चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने उसके प्रेमी की भूमिका निभाई थी। लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी करने जा रहे हैं। Sanjay Dutt: पठान की बंपर सफलता पर गदगद हुए संजू बाबा, ट्वीट कर दी शाहरुख खान को बधाई
चित्राशी रावत, ध्रुवादित्य
- फोटो : social media
शादी पर क्या बोलीं चित्राशी
'फैशन', 'चक दे इंडिया', 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए पहचानी जाने वाली चित्राशी ने अपनी शादी के बारे में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, 'ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) से हैं और हम बिलासपुर में शादी कर रहे हैं। हमारी शादी दोपहर में होगी। एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल सेरेमनी होगी और उसी दिन हम एक-दूसरे से सगाई भी करेंगे।' अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह धूमधाम और दिखावे को छोड़कर अपनी शादी में सादगी से रहना चाहती थीं। लेकिन वह बोलीं, 'हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार जुड़ गए और बोले कि यह सब एक ही बार होता है। तो, अब हम अब ऐसे शादी कर रहे हैं।' Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा बरकरार, गांधी गोडसे का पत्ता साफ तो वारिसु-थुनिवु का ऐसा रहा हाल
चित्राशी रावत, ध्रुवादित्य
- फोटो : social media
कौन हैं चित्राशी के होने वाले पति?
ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सवाल उठता है कि ध्रुवादित्य आखिर हैं कौन? तो आपको बता दें, ध्रुवादित्य अभिनेता हैं, जिन्होंने 'फ्लाइट', 'द ग्रे' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह हंगामा प्ले वेब सीरीज 'डैमेज्ड' में भी काम करते दिखाई दे चुके हैं। Deepti Naval: दीप्ति की जिंदगी में दो लोगों ने दी थी दस्तक, एक से हुई शादी तो दूसरा सगाई के बाद छोड़ गया साथ
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।