बॉलीवुड पर खान स्टार्स का सिक्का चलता है। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अब इस लिस्ट में सैफ अली खान का भी नाम जोड़ लीजिए। इनकी फिल्म रिलीज होते दर्शकों से सिनेमा हाल भर जाता है। लेकिन हर खान सरनेम वाले स्टार की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। आज आपको ऐसे खान सरनेम स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की लेकिन उनका करियर कुछ फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया।
इमरान खान
इस लिस्ट में पहला नाम है आमिर खान के भांजे इमरान खान का। इमरान ने वैसे तो बतौर बाल कलाकार ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि बतौर अभिनेता उन्होंने फिल्म जाने तू या जाने न से एंट्री की। ये फिल्म पर्दे पर हिट रही इसके बाद उनकी फिल्म डेल्ही बेली को लोगों ने पसंद किया। इन फिल्मों के अलावा उनके करियर में कोई खास फिल्म नहीं है। इमरान को आखिरी बार फिल्म कट्टी-बट्टी में कंगना रनौत संग देखा गया था। अब इमरान फिल्मों से दूर हैं।
सरफराज खान
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचान रखने वाले एक्टर कादर खान को कौन नहीं जानता। उनके निभाए किरदार आज भी लोगों के जहन में हैं। लेकिन पिता जैसी पहचान कादर खान के बेटे सरफराज को नहीं मिल पाई। वो फिल्मों में बतौर साइड एक्टर नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'क्या यही प्यार है' (2002), 'मैंने दिल तुझको दिया' (2002), तेरे नाम (2003) 'बाजार' (2004), 'वादा' (2005), 'मिलेंगे मिलेंगे' (2012) जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वो दबंग 3 में नजर आए थे।
साहिल खान
अपनी दमदार बॉडी को लेकर मशहूर हुए एक्टर साहिल खान भी बॉलीवुड में ज्यादा टिक नहीं पाए साहिल ने बतौर एक्टर 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से डेब्यू किया था। इसके बाद 'एक्सक्यूज मी' (2001), 'यही है जिंदगी' (2005), 'डबल क्रॉस' (2005), 'अलादीन' (2005), 'रामा द सेवियर' (2005) जैसी फिल्में की। लेकिन सभी फिल्में चली नहीं। अब साहिल का बिजनेस है और इसमें काफी नाम कमा रहे हैं।
फरदीन खान
अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के करियर की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन उनका फिल्मी सफर काफी छोटा रहा। वह साल 1998 में आई फिल्म प्रेम अग्न से बड़े परदे पर उतरे थे। इसके बाद फिल्म 'जंगल', 'लव के लिए कुछ भी करेगा', 'भूत', 'जानशी', 'नो एंट्री', 'हे बेबी', 'ऑल द बेस्ट', 'देव', 'लाइफ पाटर्नर', 'एसिड फैक्ट्री' में वह दिखाई दिए। अब वो फिल्मों से दूर