{"_id":"641d907971ac0914c30ae21b","slug":"ipl-2023-rashmika-mandanna-tamanna-bhatia-likely-to-perform-in-the-opening-ceremony-claims-reports-2023-03-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी तमन्ना और रश्मिका मंदाना! जानें किस दिन होगा इवेंट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
IPL 2023: आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी तमन्ना और रश्मिका मंदाना! जानें किस दिन होगा इवेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 24 Mar 2023 07:00 PM IST
1 of 5
तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना
- फोटो : social media
पूरे 'देश का त्योहार' यानी आईपीएल 2023 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह एक ही मैदान में हमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपना खेल दिखाएंगे। 10 टीमों के साथ और भी रोमांचक और मनोरंजक होने जा रहे इस सीजन को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि आज हम आपको आईपीएल के बारे में क्यों बता रहे हैं? तो इसका जवाब है कि देश के इस सबसे बड़े त्योहार की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सिनेमा जगत जहां इस समय पूरी तरह से साउथ के रंग में रंगा है, वहीं इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का मंच भी साउथ अभिनेत्रियों के डांस से गुलजार होने जा रहा है। यह हम नहीं बल्कि सिनेमा के गलियारों से आती रिपोर्ट्स कह रही हैं।
2 of 5
तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना
- फोटो : social media
विज्ञापन
थोड़े समय बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। पूरा देश एक बार फिर से मिलकर क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर बार की तरह आईपीएल की शुरुआत रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से होगी, जिसे इस बार बीसीसीआई बोर्ड और भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया जा रहा है साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ओपनिंग नाइट में परफॉर्मेंस देकर सबका मनोरंजन करेंगी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
विज्ञापन
3 of 5
तमन्ना भाटिया
- फोटो : Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना भाटिया ने तो ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वह स्टेज पर ग्लैमरस परफॉर्मेंस देकर अपना जलवा बिखेरेंगी। अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, 'तमन्ना इस परफॉर्मेंस के लिए जोरो-शोरों से तैयारी कर रही हैं क्योंकि यह उनके लिए बहुत खास हैं। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करना उनके लिए एक शानदार अवसर है। वह निश्चित रूप से अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली हैं।'
Urvashi Rautela: सोनाली कुलकर्णी के बाद उर्वशी रौतेला ने महिलाओं को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, मच गया बवाल
4 of 5
आईपीएल 2023
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आपको बता दें, आईपीएल के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को अहमदाबाद में होने वाली है। इसका आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इवेंट 31 मार्च को लगभग 7:30 बजे शाम में शुरू होगा। इस सीजन 10 टीमें खेल रही हैं। सभी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना
- फोटो : insta
विज्ञापन
तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां तमन्ना भाटिया बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। उनके पास 'जी करदा', 'लस्ट स्टोरीज', 'भोला शंकर' और 'जेलर' जैसी फिल्में हैं। वहीं रश्मिका मंदाना को आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। इसके साथ ही अभिनेत्री जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं।
Swara On Rahul Gandhi: सदस्यता रद्द होने पर स्वरा भास्कर ने लिया कांग्रेस नेता का पक्ष, बोलीं- राहुल से डर गए
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।