बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है। आज शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा होकर अपने घर मन्नत पहुंचा है। आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद था। इस दौरान वह 27 दिनों तक जेल में रहा। लेकिन 28 अक्तूबर यानी गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को मंजूरी दी। आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान को बॉलीवुड का खुलकर सपोर्ट मिला था और जब आर्यन की जमानत हुई, तो हर किसी ने शाहरुख को बधाई दी।
इतना ही नही, जूही चावला तो आर्यन खान की जमानती बनी हैं। लेकिन इन सबके बीच, शाहरुख खान के को-एक्टर रहे पीयूष मिश्रा ने आर्यन की रिहाई पर हैरान करने वाला बयान दिया है। पीयूष ने शाहरुख खान को अपने बच्चे संभालने की नसीहत दी है। उनका ऐसा बयान सुनकर फैंस हैरान हैं।
पीयूष मिश्रा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिनेता से आर्यन खान की रिहाई पर सवाल किया गया। इस पर पीयूष मिश्रा ने कहा, ‘मेरा रिएक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको बेल मिल गई, वो बाहर भी आ गया है। अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने, समीर वानखेड़े जाने। मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया। जो किया है वो भुगतोगे आप। अपने अपने बच्चों को संभालें बस यही है।' पीयूष मिश्रा का ये बयान फैंस को हजम नहीं हो रहा है।
आर्यन की जमानत पर सेलेब्स ने जाहिर की खुशी
आर्यन खान की रिहाई पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर की। अभिनेता आर माधवन ने कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। वहीं, स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट में 'फाइनली' लिखकर अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा, खबरों की मानें तो सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्स ने शाहरुख को तुरंत फोन कर बधाई दी।
इन शर्तों पर रिहा हुआ आर्यन खान
बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा आर्यन खान को कुछ शर्तों पर जमानत दी गई है। इस केस में फंसा आर्यन खान अब मुंबई छोड़कर कहीं जा नहीं सकता है। इसके साथ ही उसे अपना पार्सपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। उसे हर शुक्रवार सुबह एनसीबी के सामने पेश होना होगा। साथ ही, आर्यन खान कोर्ट में चल रही कार्रवाई पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दे सकता है।
पीयूष मिश्रा अभिनेता शाहरुख खान के साथ साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ में नजर आए थे। इस फिल्म में पीयूष ने सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभाया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद पीयूष और शाहरुख खान दोबारा स्क्रीन पर एक साथ नजर नहीं आए हैं।