अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, तब्बू अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बहुत तेज गति से बढ़ रही है। आज तीसरे रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 'दृश्यम 2' के बाद रिलीज हुईं वरुण धवन की 'भेड़िया' और आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' भी 'दृश्यम 2' को प्रभावित करती नजर नहीं आ रही हैं। आइए जानते हैं आज 17वें दिन फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया...
फिल्म 'दृश्यम 2' ने आज अपनी रिलीज के 17 दिन शानदार अंदाज में पूरे कर लिए है। फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के बीच बरकरार है। फिल्म का आज का कलेक्शन कुछ यही संकेत दे रहा है। बता दें कि 16वें दिन (तीसरे दिन) 'दृश्यम 2' के कलेक्शन में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखा गया और फिल्म ने 8.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद आज 17वें दिन फिल्म ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने 17वें दिन (तीसरे रविवार) को 10.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
बता दें कि 17वें दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 186.58 करोड़ रुपये हो गया है। 15.38 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे ही दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसके बाद अपने पहले ही हफ्ते में इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। पहले हफ्ते में 'दृश्यम 2' ने कुल 104.66 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही थी। 'दृश्यम 2' ने दूसरे हफ्ते में 58.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो काबिले तारीफ था। अब तीसरे हफ्ते में भी फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। देखना दिलचस्प होगा कि कल तीसरे सोमवार की परीक्षा में फिल्म कैसा रिजल्ट लाती है।
Nitin Manmohan: मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई वरुण धवन की 'भेड़िया' और 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' भी 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई 'दृश्यम 2' की रफ्तार को रोकती नजर नहीं आ रही हैं। 'दृश्यम 2' की कमाई का सिलसिला अगर यूं ही चलता रहा तो बहुत जल्द यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। बता दें कि 'दृश्यम 2' वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की 'दृश्यम' का सीक्वल है। हिंदी में आईं ये दोनों ही फिल्में मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनी फिल्मों की रीमेक हैं।
Filmy Wrap: नादव लापिड के बयान पर सुदीप्तो सेन की सफाई और आमिर खान के छलके आंसू, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें