अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रहा है। यह एजेंसी इस मामले के ड्रग्स पहलू की जांच कर रही है। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं। उनमें से एक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को एनीसीबी ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाया है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि दीपिका पादुकोण से एनसीबी कौन से 10 सवाल कर सकती है।