छोटे पर्दे का बड़ा शो कहलाने वाले बिग बॉस में इस बार भी कंटेस्टेंट्स के अलग- अलग अंदाज नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में करीब- करीब हर बार कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से शो चर्चा में रहता है। अब इस बार शो के कंटेस्टेंट ने एक अभिनेत्री को प्रपोज किया है, हालांकि बिग बॉस में प्यार और तकरार कुछ नया नहीं। लेकिन ये प्रपोजल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने उस अभिनेत्री को किया है जो इस शो में मौजूद नहीं हैं।
दरअसल हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर अभिनेत्री दिशा परमार को प्रपोज किया है। राहुल के फैंस उनके इस प्रपोजल के अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं इसके साथ अभिनेत्री के जवाब का भी इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बीच राहुल की मां गीता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फैंस की तरह ही राहुल वैद्य की मां भी सिंगर के इस प्रपोजल से हैरान हैं। राहुल की मां ने इस बारे में बातचीत में कहा, 'मैं राहुल के लिए खुश हूं। उन्होंने अचानक दिशा को प्रपोज किया, यह देखकर मुझे भी शॉक लगा है और कहीं न कहीं सरप्राइज भी मिला है।'
गीता ने बातचीत में आगे कहा, 'खुश हूं कि दिशा को उन्होंने चुना है। वह काफी स्वीट लड़की है और मुझे पसंद भी हैं। बाकी चीजों पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि जब वह बाहर आ जाएंगे तो सभी साथ बैठकर इस पर बात करेंगे।'