वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिलहाल एक्टर इस फिल्म को हिट बनाने के लिए जमकर इसका प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में एक बातचीत में खुलकर बात की है।
इस किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि फिल्म का आइडिया सुनकर ही मैं इसमें काम करने के लिए तैयार हो गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह उनका अब तक का सबसे वाइल्ड किरदार है। वरुण ने कहा, 'मैं भेड़िया के एक लाइन के आइडिया को सुनकर ही यह फिल्म करने के लिए तैयार हो गया था। मैं इस फिल्म को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता था। इसी वजह से मैं लगातार मेकर्स के संपर्क में था। क्रिएचर कॉमेडी शैली की यह मेरी पहली फिल्म है।'
उन्होंने आगे कहा, "एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा सपना विविध प्रकार की भूमिकाओं के माध्यम से मनोरंजन करना है। 'भेड़िया' उस प्रयास में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।" बता दें कि यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
इससे पहले अमर कौशिक राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' फिल्म भी बना चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, भेड़िया की बात करें तो इसमें वरुण के अलावा, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल निभाया है। इस फिल्म को 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2 डी और 3 डी में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। .