हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकार अब मुंबई के बाहर ही अपनी फिल्मों की शूटिंग करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग लंदन में, आमिर खान की अगली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में और आर माधवन की अगली सीरीज की शूटिंग दुबई में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में अगला नाम जुड़ने वाला है आयुष्मान खुराना का, जिनकी अगली फिल्म की शूटिंग अक्तूबर के दूसरे हफ्ते से चंडीगढ़ में शुरू होने वाली है।