इसे किस्मत कहें...या ईश्वर का आशीर्वाद, बॉलीवुड में आपकी एंट्री आमिर खान के साथ हो और पहली ही फिल्म 100 करोड़ रुपये कमा ले। साउथ फिल्मों से आईं अभिनेत्री असिन ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। लेकिन कुछ ही फिल्में करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। आज असिन का जन्मदिन है।
26 अक्तूबर 1985 को केरल में असिन का जन्म हुआ था। मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से फिल्मों में एंट्री करने वालीं असिन का असली नाम असिन थोट्टुमकल है। 2007 में एक ऑनलाइन सर्वे में उन्हें कॉलीवुड की क्वीन कहा गया।
असिन ने अपने छोटे से करियर में तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया। उन्होंने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। आसिन दक्षिण भारत की फिल्म ‘गजनी’ की हीरोइन रह चुकी थीं। बॉलीवुड में जब 2008 में इस फिल्म का रीमेक आया तो लीड तो सूर्या की जगह आमिर ने लिया पर फीमेल लीड के लिए असिन को ही रखा गया।
साल 2009 में असिन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘लंदन ड्रीम्ज’ में काम किया। हालांकि पर्दे पर ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन फिल्म में सलमान और असिन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद दोनों एक साथ फिल्म रेडी में नजर आए और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।