बॉलीवुड की मेलोडी क्वीन आशा भोसले का 8 सितंबर (Asha Bhosle Birthday) को जन्मदिन है। आशा ताई का जन्म साल 1933 को सांगली, महाराष्ट्र में हुआ था। आशा ताई की प्रोफेशनल लाइफ में जितने उतार चढ़ाव आए, निजी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही। उन्होंने 1943 से अपना करियर शुरू किया और तब से वे अब तक लगातार गा रही हैं। आशा ताई के जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...