बिग बॉस 14 से निकलने के बाद अर्शी खान पहले से और लोकप्रिय हो गई हैं। वह जहां कहीं भी जाती हैं पैपराजी के साथ साथ प्रशंसक भी उन्हें घेर लेते हैं। हाल ही में अर्शी खान को मुंबई एयरपोर्ट पर जाते हुए देखा गया और वहां पर उन्हें पैपराजी और फैंस ने घेर लिया। इस दौरान अर्शी खान ने मीडिया से कुछ बातें की तो कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचाई। तो वहीं अर्शी खान ने सुपरस्टार सलमान खान की तारीफ में कुछ लफ्ज़ भी कहे हैं।
पिछले दिनों एक्ट्रेस राखी सावंत ने सलमान खान का शुक्रिया अदा किया था। सलमान ने राखी की मां के इलाज में काफी मदद की और अब उनकी मां का ऑपरेशन सफल हो गया। तो वहीं जब अर्शी से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि, 'सलमान सर तो हैं ही बेस्ट।'
खैर, ये पहली बार नहीं है जब अर्शी खान ने सलमान खान की तारीफ की है। इससे पहले उन्होंने अपना घर लेने के बाद सलमान का आभार जताया था। बिग बॉस से निकलने के बाद अर्शी खान ने मुंबई में अपना घर खरीदा था। इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, 'मेरा हमेशा से सपना था कि सपनों के शहर में मेरा अपना घर हो। और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह सच में तब्दील हो गया है। कल रात तक मैं किराए के घर में रहती थी लेकिन अब मेरा खुद का घर है। हमेशा साथ देने के लिए भगवान का शुक्रिया। मेरे माता पिता का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे पर यकीन किया। सलमान सर और बिग बॉस का भी विशेष धन्यवाद।'
इसके अलावा अर्शी खान के साथ इसी दौरान एक और मसला भी हो गया। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि अर्शी खान पैपराजी से बात कर रही थी, इसी दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी ले रहा होता है। तभी अचानक वो फैन अर्शी खान के हाथ पर किस करके चला जाता है। ऐसे होते ही अर्शी खान हैरान हो जाती हैं और पैपराजी से कहती हैं- 'चलो चलो, हो गया अभी।' इस वीडियो को विरल भयानी से अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया है।
बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। उस वक्त उनके उर्दू बोलने का अंदाज हो या उनका ड्रेसिंग सेंस दोनों ही काफी चर्चा में रहा था। सीजन 14 में गिरती टीआरपी के बाद मेकर्स ने अर्शी और राखी सावंत को बतौर चैलेंजर्स बुलाया था। दोनों ने शो की टीआरपी को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था।