टीवी जगत की खूबसूरत जोड़ियों का जिक्र होता है तो अंशु मलिक और आलोक निरूला का नाम जरूर लिया जाता है। दोनों ने आज के ही दिन एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया था। 7 दिसंबर 2015 में यह जोड़ी खूब धूमधाम से शादी के बंधन में बंधी। दोनों की शादी में टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। बता दें कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आइए जानते हैं कैसे हुई थी इनकी लव स्टोरी की शुरुआत...
हालांकि, वर्ष 2019 में दोनों के रिश्ते में अलगाव की खबरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आलोक और अंशु अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं और तलाक लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जिंदगी के प्रति दोनों स्टार्स का नजरिया बिल्कुल अलग है। शादी के बाद एक साथ रहकर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे कितने अलग स्वभाव के हैं और उनका साथ में रहना मुमकिन नही हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Mallika Sarabhai: मल्लिका साराभाई केरल कलामंडलम की चांसलर नियुक्त, संस्कृति मामलों के विभाग ने जारी किया आदेश