{"_id":"60bdc7e08ebc3e03f66ef020","slug":"anjali-gaikwad-gets-eliminated-from-indian-idol-12-congress-leader-ajay-maken-tweet","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने पर भड़के यूजर्स, कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने पर भड़के यूजर्स, कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 07 Jun 2021 12:46 PM IST
1 of 5
अजय माकन
- फोटो : अजय माकन
Link Copied
पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' लगातार विवादों में बना हुआ है। बीते दिनों ये शो इसलिए विवाद में था, क्योंकि अमित कुमार से लेकर सुनिधि चौहान और अभिजीत सावंत जैसे सेलेब्स ने खुलासा किया था कि मेकर्स काबिलियत से ज्यादा कंटेस्टेंट्स की कहानियों पर जोर देते हैं। उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए भी कहा गया था। तो वहीं इस वीकेंड शो में शो में दिग्गज अदाकारा जीनत अमान पहुंचीं। उन्हें इंप्रेस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। इस दौरान कंटेस्टेंट ने उन पर फिल्माए गए गाने गाए और एपिसोड जीनत अमान के नाम किया। शो में उन्होंने अपनी कई पुरानी यादों को भी साझा किया। वहीं, अब प्रतिभागी अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने के बाद एक बार फिर हंगामा मच गया है। इस कारण दूसरी कंटेस्टेंट्स शनमुख प्रिया पर यूजर्स भड़क रहे हैं। अंजलि गायकवाड़ के शो से बाहर निकलने के बाद यूजर्स ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने 'इंडियन आइडल' को लेकर ट्वीट किया है।
2 of 5
अजय माकन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अजय माकन लिखते हैं, 'ये मुश्किल समय है। हर फोन कॉल और सोशल मीडिया पोस्ट के साथ डरे हुए हैं। क्या वो ला सकते हैं... कोई नहीं जानता। कुछ घंटों का संगीत हमें एक पुरानी दुनिया में ले जाता है। इनमें से कोई भी बच्चा एलिमिनेशन के लिए नहीं है। अंजलि गायकवाड़ को वापस लाओ।'
#IndianIdol2021
These are difficult times.. scared with every call on phone, every post on social media.. what they might bring.. nobody knows
A couple of hours of music takes us back to a nostalgic era
None of the kids deserve elimination
least so #AnjaliGaikWad
Bring her back
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अंजलि गायकवाड़ ने अपने पापा से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है। इंडियन आइडल 12 में शामिल होने वाली अंजलि इस कांटेस्ट की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थी। 2017 में हुए सिंगिंग रियलिटी शो में अंजलि में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का खिताब अपने नाम कर लिया था। अंजलि गायकवाड़ के बाहर होते ही एक बार फिर से शंमुखाप्रिया निशाने पर आ गईं और उनके सिंगिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
4 of 5
इंडियन आइडल
- फोटो : twitter: @SonyTV
विज्ञापन
इस एपिसोड में शंमुखाप्रिया ने 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना गाया था। इस दौरान जजों ने भले ही उनकी तारीफ की। लेकिन यूजर्स को यह खास पसंद नहीं आया है। इसके बाद ट्विटर पर शंमुखाप्रिया को बाहर करने की मांग होने लगी है। एक यूजर ने लिखा, 'जब शंमुखाप्रिया गा रही थी तो मैंने अपना टीवी म्यूट कर दिया। माफ करिएगा पुराने गानों को इस तरह बर्बाद करते नहीं देख सकता।'
वहीं अगर बात करें इस सीजन की तो इस सीजन में कुल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, आशीष कुलकर्णी, सायली कांबले, सवाई भाट और निहाल तारो बचे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।