बड़े परदे पर सिनेमा के सुल्तान सलमान खान के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा चुके निर्देशक अली अब्बास जफर के बतौर निर्माता पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग अक्टूबर महीने से दिल्ली में शुरू होने जा रही है। प्राइम वीडियो के लिए बनने जा रही अली की वेब सीरीज का नाम है तांडव और इसमें मुख्य भूमिकाओं के लिए दो मशहूर कलाकारों को साइन कर लिया गया है।
अली अब्बास जफर बतौर निर्देशक अपनी अगली फिल्म शुरू करने से पहले कुछ अलग करना चाहते हैं। फिल्म भारत की रिलीज के वक्त अली ने अमर उजाला से कहा था कि वह आगे भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे वह आज की नई पीढ़ी को एक दिशा दिखा सकें। इस वेब सीरीज की प्लानिंग का जिक्र भी उस इंटरव्यू में अली कर चुके हैं।
अब जानकारी मिली है कि अली की यह वेब सीरीज तांडव आठ एपीसोड्स की होगी और दिल्ली की इस कहानी में एक छात्र नेता और एक राज नेता का संघर्ष दिखाया जाएगा। सीरीज में कुल 12 अहम किरदार हैं। छात्र नेता के रोल के लिए सैफ अली खान का नाम फाइनल हो चुका है और राज नेता के किरदार के लिए एक दमदार अभिनेता से बातचीत चल रही है।
सैफ इन दिनों 15 अगस्त को अपनी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 के प्रचार में लगे हुए हैं। इसके बाद उनकी फिल्म लाल कप्तान और तानाजी रिलीज होंगी। उनकी फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग जारी है। विक्रमवेधा की रीमेक के लिए वह आमिर खान के साथ काम करने को हां कर ही चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्म जिगरठंडा की अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। फिल्म आर्टिकल 15 के लेखक गौरव सोलंकी की लिखी वेब सीरीज के कुछ एपीसोड अली अब्बास जफर खुद निर्देशित करेंगे।