प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था। इस दौरान काफी भव्य आयोजन हुआ था। लेकिन फिल्म का टीजर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। दर्शक इसके हर किरदार में खामियां बता रहे हैं। कहा जा रहा है की इस फिल्म में रामायण के पात्रों से खिलवाड़ किया गया है। जिसको लेकर नाराज लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है।
दरअसल, इस फिल्म में सैफ अली खान के लुक पर लोगों को विशेष आपत्ति है। उनका कहना है कि सैफ का लुक रावण जैसा नहीं खिलजी जैसा लग रहा है। जिसपर मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'हमने जो 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर देखा है, उसमें साफ दिख रहा है कि रावण ने त्रिपुंड लगाया है'। आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने जितना देखा है उतने की बात कर रहा हूं, बाकी इसके अलावा भी मेरे पास दिखाने को बहुत कुछ है'। मनोज ने कहा, 'कौन सा खिलजी त्रिपुंड लगाता है, तिलक, जनेऊ और रुद्राक्ष धारण करता है। जो हमारे रावण ने टीजर में किया है'।
Actors Expensive Watch: शाहरुख-आमिर नहीं सबसे महंगी घड़ी पहनते हैं रणबीर कपूर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
मनोज ने आगे कहा, 'रावण एक बुराई है, अलाउद्दीन भी आज के दौर की बुराई है। ऐसे में अगर दोनों मिलते भी हैं तो हमने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया है। अगर दोनों मिलते भी हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि अलाउद्दीन और रावण दोनों ही नायक नहीं हैं। अगर रावण खिलजी जैसा दिख रहा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है'। उन्होंने कहा, 'अभी तो सिर्फ कुछ देर का टीजर सामने आया है। मैं मानता हूं कि भगवान राम को लेकर लोगों की भावनाएं उग्र हैं और होनी भी चाहिए। क्योंकि हम उनके चरणों में श्रद्धा पूर्वक शीश झुकाते हैं'।
उन्होंने कहा, 'आप ये तो देखिए कि इस फिल्म से कौन जुड़ा है, ओम राउत। ओम राउत ने फिल्म में दिखाया है की रावण मां सीता का हरण करने के लिए उनको स्पर्श तक नहीं करता है। क्योंकि शूटिंग के दौरान ओम राउत को मैंने ये कहते सुना है कि सीता हमारी मां हैं और कोई उनको हाथ नहीं लगा सकता'। मनोज मुंतशिर ने कहा, 'मुझे हिन्दू जनमानस पर विश्वास है, मैं जानता हूं अच्छी तरह से कि जिस दिन उनको हमारी नियत, हमारा उद्देश्य वो समझ लेंगे वो सबसे पहले आकर हमारी फिल्म का समर्थन करेंगे'।