कमल हासन की आगामी फिल्म 'विक्रम' लगातार चर्चा में है। दिलचस्प बात यह है कि 'विक्रम' भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों की श्रेणी में अव्वल नंबर पर है। दरअसल आईएमबीडी की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। प्रशंसक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में दक्षिण इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। कॉलीवुड और तमिल सिनेमा के कमल हासन, विजय सेतुपति और मलयालम सिनेमा के फहद फासिल।
अक्षय कुमार को मिलेगी टक्कर
हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में सुपरस्टार कमल हासन की 'विक्रम' टॉप पर चल रही है। फैंस बेहद उत्सुक हैं।' बता दें कि कमल हासन की यह फिल्म आगामी तीन जून को रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' भी रिलीज होगी।
हिंदी बनाम दक्षिण पर बोले कमल हासन
हाल ही में एक बातचीत के दौरान हिंदी और दक्षिण सिनेमा की बहस पर कमल हासन ने कहा, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैंने हमेशा खुद को एक भारतीय के रूप में और अपने इलाके को पूरे देश के रूप में देखा है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कहीं भी रह सकता हूं और हर जगह सहज हूं। भारत जैसे विविधता वाले देश की यही खूबसूरती है।' आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और फिल्म कमल हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है।
एक्शन से भरपूर है फिल्म
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' एक्शस सीन्स से भरपूर होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन के जरिए कमल हासन ने फैंस का दिल जीत लिया। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन चार साल बाद फिल्म 'विक्रम' से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं।