12 जुलाई 1986 को एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का जन्म जर्मनी के फ्रेंकफोर्ट में हुआ था। रविवार को एवलिन का जन्मदिन है। एवलिन के पिता भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन हैं। एवलिन को अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग पसंद थी। इसी दौरान उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी।
एवलिन भारत में बॉडी केयर की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। एवलिन शर्मा को करीब आठ भाषाएं आती हैं। इनमें इंग्लिश, हिंदी, जर्मन, स्पेनिश, थाई, टेगलॉग (Tagalog), फिलिपिनो, फ्रेंच और डच शामिल हैं। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' थी।
एवलिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकीं हैं। हालांकि सोलो हिट के लिए वह आज भी तरस रही हैं। उसके बाद एवलिन अयान मुखर्जी निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवानी में नजर आईं। इसी साल एवलिन फिल्म नौटंकी साला में भी नजर आईं थीं।
साल 2014 में वह मल्टीस्टारर फिल्म यारियां में नजर आईं, फिल्म कॉलेज लाइफ पर बेस्ड थी। यह साल 2014 की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी। लोग अभी भी उन्हें फिल्म 'यारियां' की 'सनी सनी' गर्ल के रूप में सबसे अच्छी तरह से जानते हैं। अब तक एवलिन ने 15 फिल्म में अभिनय किया है।
पिछले साल ही साहो की एक्ट्रेस एलविन शर्मा ने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी संग सगाई की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए अपनी सगाई की जानकारी दी थी। तस्वीर में वह अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। एवलिन और तुषान लगभग एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।