बॉलीवुड स्टार्स अपने छोटे-छोटे मूमेंट्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब बात होती हैं उनकी शादी की तो दुनिया भर में इनकी पॉपुलैरिटी की शहनाई गूंजती है। कुछ स्टार्स ऐसे भी होते है जो गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनकी शादी की शानोशौकत देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की कुछ खास शाही शादियों के बारे में...
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की। बता दें कि साल 2007 में दोनों की शादी बड़े शाही अंदाज में हुई थी। एक तरह से इनकी शादी एक नेशनल इवेंट में तब्दील हो गई थी। वहीं, मीडियाकर्मी शादी के तीन दिन पहले से ही अमिताभ के घर के बाहर नजर गढ़ाए बैठे थे। इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च हुए। ऐश को 15 किलो सोना और कई कीमती तोहफे उपहार में मिले थे।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
दूसरी शाही शादी में बात करेंगे छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की। हालांकि इनकी शादी कोर्ट मैरिज थी। लेकिन दावत-ए-वलीमा में तैयारी ऐसीं थीं कि शानोशौकत देखते ही बन रही थी। साइबर सिटी गुड़गांव का फाइव स्टार होटल हेलीपैड को इनके दावत-ए-वलीमा के लिए बुक किया गया था।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
शाही शादी की लिस्ट में तीसरा नाम आता है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का। इनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज और क्रिस्चियन नियम से हुई थी। शादी में मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। 25 करोड़ रुपये की इस शादी में राजनैतिक गलियारें से भी कई दिग्गत नेताओं ने शिरकत की थी।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
लंदन बेस्ड बिजनेमैन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी की चर्चा तो मीडिया में भी खूब छाई रही थी। खंडाला के फॉर्म हाउस में हुई इस शादी में शिल्पा ने पचास लाख की साड़ी पहनी थी, साथ ही तीन करोड़ के गहने भी शिल्पा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।