लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

KAJOL EXCLUSIVE: ‘इश्क’ के 25 साल पूरे होने पर बोलीं काजोल, ‘इतनी शूटिंग की कि तीन चार पिक्चरें बन जातीं...’

पंकज शुक्ल
Updated Mon, 28 Nov 2022 10:56 PM IST
फिल्म 'इश्क' को पूरे हुए 25 वर्ष
1 of 8
फिल्म निर्माता और निर्देशक इंद्र कुमार ने अपने करियर की पहली तीन फिल्में ‘दिल’, ‘बेटा’ और ‘राजा’ उन दिनों की नंबर वन हीरोइन माधुरी दीक्षित के साथ बनाईं। बिना माधुरी दीक्षित के इंद्र कुमार की जो पहली फिल्म रही वह थी ‘इश्क’ जिसकी रिलीज के 25 साल पूरे हो रहे हैं। फिल्म ‘इश्क’ को लेकर वैसे तो तमाम किस्से हिंदी सिनेमा के शौकीनों को पहले ही पता होंगे जैसे कि पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी एक अहम किरदार होना था या कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही चावला के बीच ऐसा पंगा हुआ कि फिर दोनों ने कभी साथ काम ही नहीं किया। और, ये भी कि यही वह फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान इसके हीरो अजय देवगन और हीरोइन काजोल के बीच असली वाला इश्क भी हो गया। लेकिन, हाल ही में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के सिलसिले में मिली काजोल ने फिल्म ‘इश्क’ को लेकर एक ऐसा राज भी खोला जिसे पढ़कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
इश्क
2 of 8
विज्ञापन
अजय और काजोल के इश्क का आगाज
फिल्म ‘इश्क’ वह पहली फिल्म है जिसमें निर्देशक इंद्र कुमार ने उस समय एक्शन हीरो के रूप में मशहूर हो चुके अजय देवगन से पहली बार कॉमेडी कराई थी। इंद्र कुमार को पूरा भरोसा था कि अजय देवगन ही इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। आमिर खान और जूही चावला तब तक ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से एक कामयाब जोड़ी के रूप में हिंदी सिनेमा में स्थापित हो चुके थे, लेकिन अजय देवगन और काजोल की जोड़ी का करिश्मा अभी परदे पर चमकना बाकी था। ये भी दिलचस्प बात है कि एक शरारत के दौरान जूही चावला के हाथ पर थूक देने के चलते इस फिल्म के बाद जूही ने कभी फिर आमिर के साथ काम नहीं किया, वहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय और काजोल का रिश्ता ऐसा मजबूत हुआ कि दोनों बाद में पति पत्नी बन गए।
विज्ञापन
इश्क
3 of 8
चार साल में 400 दिन की शूटिंग
काजोल से फिल्म ‘इश्क’ की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर बात हुई तो वह फिल्म का नाम सुनते ही चहक उठीं। अपनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार इस फिल्म के 25 साल पूरे होने की जानकारी भर से उनका चेहरा दमक गया। वह कहती हैं, ‘फिल्म ‘इश्क’ के दौरान हमने बहुत अच्छा समय साथ में गुजारा। आपको शायद यकीन न हो लेकिन हमने करीब 400 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की। मतलब कि इतनी शूटिंग हुई कि इस फिल्म के साथ दो तीन पिक्चरें और भी बन सकती थीं और बन भी गई थीं, लेकिन एडीटिंग टेबल पर उन्हें इस फिल्म से अलग करना पड़ा। मैं सच बता रही हूं कि हमने फिल्म ‘इश्क’ की 400 दिन तक शूटिंग की थी।’
जूही चावला-काजोल
4 of 8
विज्ञापन
लंबे समय तक शूटिंग चलने का रिकॉर्ड
हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक फिल्में बनते रहने के रिकॉर्ड पहले बनते रहे हैं लेकिन किसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लेकर इसके पूरे होने तक चार साल लगने का फिल्म ‘इश्क’ बीते तीन दशकों में अपनी तरह का अनोखा मामला है। काजोल कहती हैं, ‘फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग का अनुभव बहुत ही अलग रहा है। कोई चार साल तक हमने इसकी शूटिंग। शूटिंग ऐसी थी कि बस चलती गई, चलती गई, फिल्म थी कि बस बनती गई बनती गई। लेकिन सौभाग्य ये रहा कि आखिरकार एक अच्छी फिल्म बनी और लोगों को पसंद भी आई।’
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय देवगन-आमिर खान
5 of 8
विज्ञापन
पति अजय देवगन को दी बधाई
फिल्म ‘इश्क’ में काजोल के रील लाइफ हीरो रहे अजय देवगन बाद में उनके रियल लाइफ हीरो यानी कि पति भी बने। अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ हिट हो चुकी है। अपने पति को बधाई देते हुए काजोल कहती हैं, ‘मैं उन्हें इस बात की बधाई देना चाहती हूं कि ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही। सिनेमा एक सामूहिक मनोरंजन का माध्यम है और लोग दोस्तों परिवारों के साथ ये फिल्म देखने आ रहे हैं, ये हिंदी सिनेमा के लिए एक शुभ संकेत है।’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;