हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल कल से खुल रहे हैं। यहां तीसरी से लेकर पांचवीं तक के स्कूलों को 24 फरवरी से खोला जाएगा। इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। स्कूलों में कक्षाओं का संचालन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा। ये निर्णय सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। तीसरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर 1:30 बजे तक होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सूबे में पिछले साल मार्च से ही स्कूलों को बंद रखा गया है।
इसे भी पढ़ें-NEET PG 2021 : नीट पीजी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें सीधे आवेदन
इसे भी पढ़ें-NEET PG 2021 : नीट पीजी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें सीधे आवेदन