CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं तय वक्त पर ही होंगी। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्थगित नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 4 मई से ही शुरू होंगी। इस साल परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी 50 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले करीब एक लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने या फिर ऑनलाइन कराने को लेकर याचिका पर हस्ताक्षर किए थे। जिसमें अभिभावकों के साथ ही छात्रों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर की थी और परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
4 मई से लेकर 11 जून तक होंगी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 11 जून को खत्म होंगी। जबकि स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। सीबीएसई का कहना है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में 2500 से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इस साल करीब 7,500 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के कारण केंद्रों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उनका कहना है कि परीक्षाओं के दौरान सरकारी की तरफ से जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और छात्रों को जागरुक करेगी। गौरतलब है कि छात्रों और अभिभावकों ने केंद्र सरकार से बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने और उनकी तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। एक लाख से अधिक छात्रों ने याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने या उन्हें ऑनलाइन कराने का अनुरोध किया था। #कैंसलबोर्डएग्जाम के जरिए छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का विरोध कर रहे थे।