{"_id":"5b2220c14f1c1bc5628b4fb4","slug":"without-upsc-exam-you-become-officer-in-government-department-government-allow-lateral-entry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UPSC परीक्षा पास किए बिना आप बन सकते हैं सरकारी महकमे में बड़ा अफसर, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
UPSC परीक्षा पास किए बिना आप बन सकते हैं सरकारी महकमे में बड़ा अफसर, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
बीबीसी हिंदी Updated Thu, 14 Jun 2018 01:49 PM IST
1 of 7
Link Copied
केंद्र की मोदी सरकार अब बिना यूपीएससी पास किए ही 'योग्य' लोगों को बड़े अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। नए बदलाव के बाद न सिर्फ सरकारी, बल्कि निजी कंपनियों में काम करने वाले भी मंत्रालय के बड़े और अहम पदों पर बैठ सकेंगे। सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन लोगों की नियुक्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर की जाएगी। विभाग ने दस मंत्रालयों में संयुक्त सचिव के लिए आवेदन मांगे हैं। इस नई चयन प्रक्रिया को 'लैटरल एंट्री' नाम दिया गया है।
2 of 7
DOPT
विज्ञापन
सरकार का मकसद
सरकार ने यह बदलाव क्यों किया? इसका मकसद नोटिफिकेशन में बताया गया है। सरकार इसके जरिए प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नए दृष्टिकोण और विचारों को लाना चाहती है। इसके लिए उन्होंने उन लोगों से आवेदन आमंत्रित किया है, जिन्हें उस खास क्षेत्र में दक्षता हासिल है। जॉइन्ट सेक्रेटरी का काम विभाग में प्रबंधन देखना होता है। वे नीति बनाने के साथ-साथ विभाग के अलग-अलग कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने का काम करेंगे।
विज्ञापन
3 of 7
upsc
कौन कर सकता है आवेदन ?
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद के लिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई और स्वायत्त संस्थानों के पेशेवर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए वे लोग भी योग्य माने जाएंगे जो निजी क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं। सरकारी पदों के अधिकारियों का यदि चयन होता है तो वे डेप्युटेशन पर नियुक्त किए जाएंगे। वहीं, निजी क्षेत्र के पेशेवरों को तीन साल के अनुबंध पर रखा जाएगा। इन्हें नियमित सरकारी कर्मचारी की तरह वेतन दिया जाएगा। पे-स्केल 1,44,200-2,18,200 रुपये होगा। उन्हें पद पर दिए जाने वाली सभी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। अनुबंध तीन साल का होगा। प्रदर्शन अच्छा रहा तो इसे बढाकर पांच साल किया जाएगा।
4 of 7
lateral entry
विज्ञापन
अन्य योग्ताएं
न्यूनतम उम्र 40 साल होनी चाहिए (01 जुलाई, 2018 को)
ग्रेजुएट, अन्य शैक्षणिक डिग्री को तरजीह दी जाएगी
संबंधित क्षेत्र में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
lateral entry
विज्ञापन
किन मंत्रालयों और विभाग में होगी इनकी नियुक्ति
राजस्व विभाग
वित्तीय सेवा विभाग
आर्थिक कार्य विभाग
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
जहाज रानी मंत्रालय
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
नागर विमानन मंत्रालय
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
क्या पहली बार ऐसा हो रहा है?
बिल्कुल नहीं। पहले भी इस तरह के फैसले लिए गए हैं लेकिन ये सचिव पद के लिए थे। इसके तहत लवराज कुमार पेट्रोलियम सचिव नियुक्त किए गए थे। वहीं, मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी सचिव बनाए गए थे। इससे पहले वो वर्ल्ड बैंक के साथ जुड़े थे। विजय एल केलकर की नियुक्ति भी इसी तहत से हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।