विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड में भी महादानियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक इस उपलक्ष में लोगों ने महादान कर लोगों की जान बचाने का भी संकल्प लिया। सुबह 10 बजे शिविर की शुरुआत की गई जो शाम तक चला। तस्वीरें देखिए...
हरिद्वार में विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड वॉलंटियर्स और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से शविर लगाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे।
वहीं, देहरादून में भी श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल प्रशासन की टीम ने भाग लिया। वहीं, यहां भी बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए पहुंचे।
हल्द्वानी में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सेंट्रल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिवर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
पिथौरागढ़ में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदाता शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।