देश-विदेश में प्रसिद्घ पर्यटक स्थल मसूरी से 24 किमी. आगे पड़ने वाला ये हिल स्टेशन अपने आप में बेहद मनमोहक है। तस्वीरों में देखिए...
उत्तराखंड के मनमोहक हिल स्टेशनों में सुमार धनौल्टी मसूरी से 24 किमी और चंबा से 29 किमी दूर है।
धनौल्टी पहाड़ों में पाये जाने वाले वृक्ष जैसे बांज, देवदार, बुरांश, चीड़ आदि के ऊंचे-ऊंचे वृक्षों के लिए भी काफी मशहूर है। धनौल्टी काफ़ी शान्तिपूर्ण स्थल माना जाता है जिस कारण यहां पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है।
लंबी जंगली ढलानें, ठंडी व शांत हवाएं, स्थानीय लोगों द्वारा की जाने वाली मेहमान नवाजी, मनमोहक मौसम, बर्फ़ से ढके पहाड़ यहा खास हैं, जो इस जगह को सुकूनभरा बनाती हैं।
धनौल्टी 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मनोरम हिल स्टेशन है जहां चारों ओर देवदार, ओक, कॉनीफर और रोडोडेण्ड्रॉन के वृक्षों से भरपूर जंगल के बीचोंबीच से होकर पहुंचा जा सकता है। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित धनौल्टी विशेष रूप से गढ़वाल के टिहरी क्षेत्र में बर्फ से ढके हिमालय के रास्तों का आरंभिक-स्थल है।