सामाजिक और पारिवारिक दुश्वारियों के बावजूद मॉडलिंग का जुनून लिए पहाड़ की युवतियां अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। पहाड़ के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली युवतियों में मॉडलिंग को लेकर रुझान बढ़ा है। इसी क्रम में समिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित मिस उत्तराखंड-2021 के फर्स्ट लुक में मॉडल्स ने अपना परिचय दिया। देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर की करीब 27 सुंदरियों ने प्रतिभाग किया, ये सभी मॉडल्स अब अलग-अलग राउंड्स में प्रतिभागी करेंगी। आयोजक दलीप सिंधी ने बताया कि इन मॉडल्स के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अब ग्रूमिंग क्लासेज शुरू की जाएंगी। जिसमें ड्रेस, मेकअप से लेकर उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स को निखारा जाएगा। बताया कि आयोजन का ग्रैंड फिनाले दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। आयोजक राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवतियों को हुनर दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है।