हरिद्वार में आनंद गिरि के सील आश्रम में लगे सीसीटीवी के कैमरे की डीवीआर में मौत के राज छिपे हो सकते हैं। जिसके चलते आश्रम में लगे डीवीआर चोरी करने का प्रयास किया गया। डीवीआर चुराने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। श्यामुपर थाना पुलिस डीवीआर चुराने वाले आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आश्रम को एचआरडीए के अधिकारियों ने फिर से सील कर दिया था। सोमवार को इस आश्रम से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर लिया गया।
नरेंद्र गिरि केस: नए अध्यक्ष के चयन को लेकर अटकलों पर लगा विराम, श्रीमहंत हरि गिरि ने कही ये बात
इसके साथ ही आश्रम से पानी की मोटर व जूसर मिक्सर भी चोरी हुआ। हालांकि, चोरी करने वाले आरोपी को कुछ लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। सील आश्रम से डीवीआर चोरी करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आश्रम में लगे सीसीटीवी में नरेंद्र गिरि की हत्या के मामले में कोई राज छिपे हुए हैं। जिन्हें डीवीआर चोरी करने के बाद छिपाने का प्रयास किया जा रहा था।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आश्रम को एचआरडीए के अधिकारियों ने फिर से सील कर दिया था। सोमवार को इस आश्रम से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर लिया गया।
नरेंद्र गिरि केस: नए अध्यक्ष के चयन को लेकर अटकलों पर लगा विराम, श्रीमहंत हरि गिरि ने कही ये बात
इसके साथ ही आश्रम से पानी की मोटर व जूसर मिक्सर भी चोरी हुआ। हालांकि, चोरी करने वाले आरोपी को कुछ लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। सील आश्रम से डीवीआर चोरी करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आश्रम में लगे सीसीटीवी में नरेंद्र गिरि की हत्या के मामले में कोई राज छिपे हुए हैं। जिन्हें डीवीआर चोरी करने के बाद छिपाने का प्रयास किया जा रहा था।