इंडियन टी 20 लीग में दिल्ली की टीम में शामिल उत्तराखंड के खिलाड़ी ऋषभ पंत की मुंबई की टीम के सामने ताबड़तोड़ पारी खेलने पर रुड़की के लोग गदगद हो गए। उन्होंने बेहतरीन पारी खेलने पर ऋषभ पंत के घर पहुंचकर उनकी मां और बहन को बधाई दी।
आईपीएल में रुड़की के ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। रविवार को दिल्ली की टीम का मुकाबला मुंबई की टीम से था। इसमें रुड़की के ऋषभ पंत की पारी खूब चमकी।
पिच पर खेलने उतरे ऋषभ पंत ने आते ही ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए। ऋषभ के इस शानदार प्रदर्शन पर युवराज सिंह ने भी उनकी तारीफ की।
ऋषभ की बेहतरी पारी खेलने से रुड़की के लोगों ने खुशी जताते हुए जश्न मनाया। ढंडेरा में ऋषभ की पारी पर लोगों ने खुशी जताते हुए ऋषभ पंत की मां व बहन साक्षी पंत को बधाई दी।
इस दौरान बधाई देने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश नेगी, तेजू, सरोज नेगी, देवंती भट्ट, सरोज डिमरी, लीला नेगी, सितांबरी नेगी, मालती चमोली, बृजेश त्यागी, प्रदीप पाल आदि शामिल रहे।