पुलकित से नार्को टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। इसमें पुलकित के बताए प्रश्नों के अलावा पुलिस के भी कुछ सवाल शामिल होंगे। इनकी संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है। पिछले दिनों न्यायालय ने पुलकित के नार्को टेस्ट के लिए अनुमति दी थी। अब दिल्ली की केंद्रीय फोरेंसिक लैब में नार्को टेस्ट के लिए तिथि मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अंकिता हत्याकांड: आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, सत्र परीक्षण के लिए केस एडीजे कोर्ट के सुपुर्द
अंकिता हत्याकांड में कई सवालों की गुत्थी नार्को टेस्ट से ही सुलझनी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वीआईपी का नाम और पुलकित का मुख्य मोबाइल है। इसे लेकर दिसंबर 2022 में एसआईटी ने न्यायालय में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी थी।
पहले तो पुलकित और सौरभ ने इसके लिए अनुमति दे दी थी। लेकिन, बाद में अपने वकीलों से सलाह करने के लिए प्रार्थनापत्र वापस ले लिए थे। ऐसे में दोबारा जब अनुमति के लिए पूछा गया तो केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने ही स्वीकृति दी थी। इसमें भी उसने तमाम शर्तों और सवालों को शामिल किया था।
अंकिता हत्याकांड: आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, सत्र परीक्षण के लिए केस एडीजे कोर्ट के सुपुर्द
अंकिता हत्याकांड में कई सवालों की गुत्थी नार्को टेस्ट से ही सुलझनी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वीआईपी का नाम और पुलकित का मुख्य मोबाइल है। इसे लेकर दिसंबर 2022 में एसआईटी ने न्यायालय में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी थी।
पहले तो पुलकित और सौरभ ने इसके लिए अनुमति दे दी थी। लेकिन, बाद में अपने वकीलों से सलाह करने के लिए प्रार्थनापत्र वापस ले लिए थे। ऐसे में दोबारा जब अनुमति के लिए पूछा गया तो केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने ही स्वीकृति दी थी। इसमें भी उसने तमाम शर्तों और सवालों को शामिल किया था।