भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अहम भूमिका निभाकर मैच को ड्रॉ कराया। ये मैच भारत के हाथों से निकलता जा रहा था, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस आखिरी दिन के मैच को अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने अपनी दोनों बेटियों (आखिरा और आध्या) के साथ देखा।