इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मैच 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। इससे पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की नई सनसनी उमरान मलिक से डर गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उमरान को लेकर बयान दिया है।
शाहीन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और खूब विकेट लिए हैं। साल 2021 के लिए सर गारफिल्ड सोबर्स मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजे गए शाहीन से जब न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन और भारत के उमरान मलिक के आईपीएल में शानदार फॉर्म और स्पीड को लेकर सवाल पूछा गया तो वह चिढ़ गए। शाहीन ने कहा कि बिना लाइन-लेंथ और स्विंग के कोई गेंदबाजी सही नहीं है।
शाहीन से पूछा गया कि क्या फर्ग्यूसन और उमरान को देखने के बाद लगता है कि आपको भी अपनी स्पीड सुधारनी चाहिए? इस पर शाहीन ने कहा- स्पीड से कुछ नहीं होता। मैंने इतनी तेज गेंदबाजी के बारे में कभी नहीं सोचा। मेरा मानना है कि गति किसी काम की नहीं है यदि आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है। ये तीन खूबी आपके पास हैं तो आप बल्लेबाज को आसानी से चकमा दे सकते हैं। फिर भी मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं ताकि स्पीड बढ़ा सकूं।
पाकिस्तान को फिलहाल अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। शाहीन ने कहा कि वह इस सीरीज में टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे, भले ही खराब मौसम से तेज गेंदबाजों को मदद न मिले। उन्होंने कहा- यहां काफी गर्म मौसम है, लेकिन हम इसमें अच्छी क्रिकेट खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों के लिए गर्मियों में लंबे स्पेल करना कठिन चुनौती होगी, लेकिन एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की आगामी सीरीज पिछले साल दिसंबर में होनी थी, लेकिन वेस्टइंडीज के कैंप में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। शाहीन ने पिछले साल यूएई में खेले टी-20 विश्व कप में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन भेजा था। यह मैच टीम इंडिया हार गई थी। भारतीय टीम की यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार थी।