आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने यह मैच पांच विकेट से अपने नाम किया और जीत के साथ यह सीजन खत्म किया। हालांकि, दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थीं। इस वजह से मैच के नतीजे का प्लेऑफ पर कोई असर नहीं हुआ। इस मैच में उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया। उनकी एक गेंद पंजाब के कप्तान मयंक के शरीर में लगी और वो मैदान में ही गिर गए। इसके कुछ समय बाद ही वो आउट भी हो गए। वहीं, पंजाब के फैंस आखिरी मैच में अपनी टीम की जीत से बेहद खुश नजर आए। अब अगले साल उन्हें अपनी टीम से खिताब जीतने की उम्मीद होगी। यहां हम मैच से जुड़े रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
पंजाब की जीत से फैंस बोहद खुश नजर आए। हालांकि, इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। 14 में से सात मैच जीतकर पंजाब 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही। अगर, बैंगलोर की टीम अपना आखिरी मैच हार जाती तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होता, क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी रहती।
उमरान मलिक की एक गेंद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल के शरीर में लगी और वो दर्द से कराहने लगे। मयंक मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद फिजियो ने उनका इलाज किया। मयंक ने फिर बल्लेबाजी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो चार गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।
मयंक के चोटिल होने के बाद हैदराबाद के कई खिलाड़ी उनके पास जाकर खड़े हो गए और उनका हाल पूछा। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने तुंरत फिजियो को मैदान पर बुला लिया। अपनी खेल भावना भुवनेश्वर ने सभी का दिल जीत लिया।
पंजाब की टीम इस मैच में शानदार लय में नजर आई। पहले गेंदबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को छोटे स्कोर पर रोका। इसके बाद बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाकर 15.1 ओवर में मैच जीत लिया।