आईपीएल 2021 का लंबा इंतजार शुक्रवार को खत्म जाएगा हो जाएगा जब मुंबई और बैंगलोर की टीम उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होगी। रोहित की अगुवाई वाली टूर्नामेंट की सबसे सफल मुंबई इंडियंस और विराट के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई में भिड़ेंगी। इस दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों से कई बेहतरीन खिलाड़ी भी आपस में टकराएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच के दौरान कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं...