किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को जबदरस्त खेल दिखाते हुए हारे हुए मुकाबले को अपने नाम किया। दुबई में खेले गए मैच में पंजाब की टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त दे दी। इसी के साथ पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में खुद की दावेदारी मजबूत की। पंजाब की इस जीत में पूरी तरह से गेंदबाजों ने छाप छोड़ी, ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में।