लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Republic Day: छत्तीसगढ़ का एक परिवार, जिनके आंगन में रोज फहरता है तिरंगा, हर सुबह गूंजती है राष्ट्रगान की धुन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Thu, 26 Jan 2023 02:19 PM IST
chhattisgarh republic day; srivastava family hoists flag every day in bilaspur
1 of 5
पूरा देश गणतंत्र के उत्सव में डूबा हुआ है। इस 74वें महोत्सव में हर ओर देशभक्ति की धुन और गीत गूंज रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक परिवार ऐसा भी है, जिसके आंगन में रोज तिरंगा शान से लहराता है। यहा सुबह आरती की धुन और घंटियों की गूंज से पहले राष्ट्रगान के स्वरों से होती है। यह परिवार है आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी केके श्रीवास्तव का। अखंड राष्ट्रीयता के संदेश ने जिनके परिवार को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और OMG में नाम दर्ज करा दिया। 

chhattisgarh republic day; srivastava family hoists flag every day in bilaspur
2 of 5
विज्ञापन
21 सालों से अनवरत जारी है सिलसिला
शहर के नेहरू नगर में रहने वाले केके श्रीवास्तव के घर में तिरंगा फहराने की परंपरा को साल 2002 में शुरू हुई, जो आज भी जारी है। इन 21 सालों में उनके घर में कोई मेहमान आता तो उसे भी सबसे पहले नियम के तहत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देना जरूरी होता है। परिवार के मुखिया केके श्रीवास्तव बताते हैं कि उनके बचपन में स्वतंत्रता दिवस के दिन वह स्कूल में तिरंगे की छांव में खड़े थे। इस दौरान एक शिक्षक ने उन्हें वहां खड़ा होने से मना किया। नहीं मानने पर धक्कता देकर हटा दिया। 
विज्ञापन
chhattisgarh republic day; srivastava family hoists flag every day in bilaspur
3 of 5
बचपन में हुए बर्ताव से मिली प्रेरणा
केके श्रीवास्तव कहते हैं कि यह बात उनको बहुत बुरी लगी, लेकिन छोटे होने के कारण कुछ कर नहीं सके। फिर मन में ठान लिया कि एक दिन खुद ही तिरंगा फहराएंगे और अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। समय ऐसे ही बीत गया। शादी के बाद उन्होंने अपनी यह इच्छा पत्नी से बताई तो उन्होंने भी साथ देने का वादा किया। इसके बाद सिलसिला चल पड़ा। पिता के आदर्शों को घर के भी हर सदस्य ने अपना लिया। अब घर में हर दिन तिरंगा शान से फहराया जाता है। 
chhattisgarh republic day; srivastava family hoists flag every day in bilaspur
4 of 5
विज्ञापन
हर घर में शान से लहराए तिरंगा, बस यही मकसद
साल 2002 के बाद से सरकार ने घर या ऑफिस में नियम पूर्वक तिरंगा फहराने की अनुमति दी है। तभी उन्होंने भी इसकी शुरुआत अपने घर की छत से की। ऐसा करने के पीछे का मकसद लोगों को अपने देश के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सचेत करना हैं। वे चाहते हैं, कि अपना राष्ट्रीय ध्वज हर घर में शान से लहराता रहे।। इससे उन्हें खुशी होगी साथ उनके बच्चे भी उन्हें इस काम में आगे आने के लिए प्रेरित करते रहते हैं । श्रीवास्तव परिवार की आज एक अलग पहचान बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
chhattisgarh republic day; srivastava family hoists flag every day in bilaspur
5 of 5
विज्ञापन
आसपास के लोग भी उनकी इस परंपरा से जुड़ रहे
श्रीवास्तव परिवार के इस कर्मयोग को देख अब आसपास के लोग भी धीरे-धीरे इस परंपरा का हिस्सा बनने लगे हैं। घर में राष्ट्रगान के स्वर गूंजते ही उनके आसपास रहने वालों की जीवन में भी कुछ पलों के लिए मानो स्थिरता आ जाती है। वे देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत होकर यहां तिरंगा लहराने सहज पहुंच जाते हैं । केके श्रीवास्तव की देशभक्ति का मक़सद सिर्फ़ एक ही है कि हर किसी के मन में देश भक्ति की भावना जागे और हर घर तिरंगा यूंही शान से लहराता रहे ।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed