ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह ने हाल ही में सख्त इस्लामिक कानून लागू किया था, जिसके तहत गे सेक्स के दोषी पाए जाने वाले शख्स को मौत की सजा के प्रावधान की घोषणा की गई थी। मौत की सजा फांसी के जरिए नहीं बल्कि दोषी व्यक्ति को अंतिम सांस तक पत्थरों से मारकर देने की घोषणा की गई थी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय दबाव और चौतरफा आलोचना के चलते सुल्तान ने इस अजीबोगरीब कानून पर रोक लगा दिया। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।